हरपालपुर/ हरदोई।विकास खंड के ककरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय पर तैनात महिला सफाई कर्मी ने प्रधान पति पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी गीता देवी पत्नी गुड्डू ने थाने में दी गई तहरीर में बताया वि गांव में बने सामुदायिक शौचालय पर चार माह पूर्व शौचालय में सफाई कर्मी के रूप में नियुक्ति हुई थी।तब से बराबर शौचालय में सफाई करती चली आ रही है। प्रधान पति उस पर लगातार दबाव बनाते हैं कि सफाई कर्मचारी की ड्यूटी छोड़ दो।जब उसने ड्यूटी छोड़ने से मना किया तो प्रधान पति ने उसको गाली गलौज किया। जिस पर पीड़ित महिला ने प्रधान पति के खिलाफ हरपालपुर कोतवाली में तहरीर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राघव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।