हरदोई।सचिव/तहसीलदार तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण बिलग्राम राजीव यादव ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 02 अक्टूबर 2021 से 14 अक्टूबर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव के अनुपालन में विगत दिवस ग्राम मिर्जापुर ब्लाक मल्लावॉ मे अजय कुमार, ग्राम गोवर्धनपुर में प्रेमचन्द्र, गा्रम नसरत नगर मे गोविन्द प्रसाद, ग्राम खेरवा अमजदपुर ब्लाक साण्डी मे सोनपाल सिंह परा विधिक स्वयं सेवकों के द्वारा शिविर/डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्रीय ग्राम वासियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने की जानकारी तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की जानकारी देने के साथ साथ शासन के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु जागरूक किया।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …