हरदोई।जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में बाढ प्रभावित ग्रामों में विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। जनपद हरदोई के कई ग्राम गंगा नदी की चपेट मे आने से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ। ग्रामों मे बाढ का पानी निकलने के बाद विभिन्न बीमारियों के संक्रमण की आशंका को देखते हुये जिलाधिकारी ने बाढ प्रभावित रहे 140 गा्रमों मे विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई करने के निर्देश दिये। पंचायतराज अधिकारी ने कहा कि उक्त निर्देशों के क्रम मे सभी ग्रामों मे सफाई कर्मियों की टीम लगाकर ग्राम पंचायत सचिवों को सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी तथा विकास खण्ड मे तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित करते हुये उक्त सफाई अभियान मे खण्ड विकास अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित कर निर्देशित किया गया है, कि 03 नवम्बर से 12 नवम्बर तक समस्त बाढ प्रभावित ग्रामों मे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये दैनिक आख्या भेजी जाये।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …