माधौगंज/हरदोई।थाना क्षेत्र के ग्राम गोकुल पुरवा मजरा बरहस मे कच्ची दीवाल के पास पुताई के लिए मिट्टी निकालते समय जर्जर दीवार पलट गई। मिट्टी निकाल रही रामदुलारी सहित 3 बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पर लाया गया। डॉक्टर ने रामदुलारी 50 पत्नी वासुदेव ,कृष्णा 9 पुत्र श्याम सुंदर ,ऋषभ 4 वर्ष पुत्र रिशु गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं नंदिनी पुत्र प्रियांशु का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे घर की लिपाई पुताई करने के लिए रामदुलारी अपने पोता पोती के साथ दीवाल के पास पड़े मटियार वाली मिट्टी को ढूंढ रही थी। दीवाल के निकट मटियार को खोदते ही जर्जर कच्ची दीवार अचानक पलट गई जिसमें चारों लोग दब गए। शोर होने पर आसपास के लोगों ने चारों लोगों को निकाला रामदुलारी का एक पैर टूट गया वही कृष्णा के सिर में व ऋषभ को चोट आने पर जिला अस्पताल भेजा गया।