हरदोई। जिले में आज दो परिवारों के चिराग तब हमेशा के लिए बुझ गए जब छोटे-छोटे बच्चे सड़क के किनारे दीपावली मनाए जाने के लिए घर की लेसाई और पुताई के लिए सड़क के किनारे निकले रजवाहा से मिट्टी लेने गए थे।उसी दौरान रजवाहा के अंदर उतरकर मिट्टी खोदते समय बच्चों के ऊपर रजवाहे का ऊपरी मिट्टी का टीला ढह गया। जिसमें दबकर दो बच्चों की मौत हो गई, जैसे ही ग्रामीणों को सूचना मिली आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी में दबे बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।हरदोई। बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव की है। जहां गांव के पास से निकले रजवाह से कुछ बच्चे दिवाली में घर की लेसाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे। रजवाहा के अंदर उतरकर बच्चे जब नीचे मिट्टी खोद रहे थे उसी दौरान बच्चों के ऊपर रजवाहे के ऊपरी हिस्से का मिट्टी का टीला ढह गया। जिसमें बच्चे मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिट्टी के टीले में दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला लेकिन तब तक 11 साल के विमल और 12 साल के सुरेंद्र की मौत हो गई थी। गांव में एक साथ अलग-अलग परिवारों के 2 बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …