बिलग्राम, हरदोई। क्षेत्र के मोहल्ला गंगाधाम के पीछे निवासी महेश (30) पुत्र मुंशीलाल की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। मृतक के भाई अशोक कुमार ने बताया की महेश को 1 बजे रात को घर में सोते समय सांप ने काट लिया था जिसके इलाज के लिए वह सीएचसी बिलग्राम जा रहे थे, तभी रास्ते में मंशानाथ मन्दिर के पास महेश की मृत्यु हो गई। महेश के काफी देर तक घर वापस न आने से परिवार के लोगों ने महेश को ढूंढना शुरू किया तो महेश के पिता ने महेश को मंशानाथ के पास पड़ा देखा, तब तक महेश की मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी सूचना महेश के पिता मुंशीलाल ने पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मर्चरी हाउस भेजा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …