बिलग्राम, हरदोई। क्षेत्र के चिरंजीव पुरवा निवासी युवक कुलदीप(22) पुत्र राम बकस राजपूत मानसिक रूप से परेशान था, जिसने मंगलवार की रात 9 बजे घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली स्वजन ने बताया की कुलदीप खेती बाड़ी करता था कुलदीप की मांसिंक रूप से विक्षिप्त होने के कारण शादी नहीं हुई थी। घर के सदस्यों ने कुलदीप को फंदे पर लटका देख तुरंत उतारा और रुक रुक कर सांसे चलती देख उपचार हेतु सीएचसी बिलग्राम लाए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना वार्ड वाय अंशुल ने स्थानीय कोतवाली में दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मर्चरी हाउस भेजा।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …