हरदोई कछौना दिवाली के त्यौहार में लुधियाना से वापस आ रहे भारत खेड़ा निवासी मजदूर की वाहन पलटने से इलाज के लिए आते समय मृत्यु हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दीपावली की खुशियां काफूर हो गईं। पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ गई।
कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम सभा उत्तरधैया के ग्राम भारतखेड़ा निवासी रामेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राजाराम उम्र 32 वर्ष परिवार के भरण-पोषण के लिए लुधियाना में पत्नी बच्चों सहित रहता था। जहां पर वह प्राइवेट मजदूरी करता था। दीपावली के त्यौहार को वह अपने 7 वर्षीय पुत्र अविनाश के साथ घर आ रहा था, इसी दौरान वाहन करनाल के पास खाई में पलट गया जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, 7 वर्षीय बालक बाल-बाल बच गया लेकिन हरदोई पहुंचते समय रात में रामेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई। यह सूचना पाकर पत्नी व बुजुर्ग मां के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दुखद घटना से परिवार के लोग बेहद बदहवास हो गए। मृतक के परिवार में बुजुर्ग मां, दो बेटियां, एक पुत्र व पत्नी है। बच्चे के ऊपर से पिता का साया उठ गया। मृतक के शव का हरदोई पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। देर सायं मृतक का शव गांव पहुंच गया। पूरे गांव में दुख की लहर दौड़ गई।