मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप
बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का लगाया आरोप, मृतका लक्ष्मी देवी की शादी अजीत कुमार से 2 वर्ष पूर्व सदरपुर गांव में हुई थी, मृतका की बहन वंदना ने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, शादी के बाद लगातार हमारी बहन को परेशान किया जाता था। उसने कयी बार ये बात घर वालों को बतायी। वंदना ने आरोप लगाया है कि शव देखकर ये जाहिर हो रहा है कि मेरी बहन को जहर देकर मारा गया है। फिल्हाल मायके पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर कार्यवाही की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतका लक्ष्मी देवी की 1 वर्ष की पुत्री भी है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।