बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने देर रात एक बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार की हुई मौत, प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार धीरज पुत्र हैतन 27 वर्ष निवासी कटरी परसोला मजरा रामेश्वर पुरवा अपनी मोटरसाइकिल द्वारा छिबरामऊ से अपने घर वापस आ रहा था। इसी बीच अचानक किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार धीरज की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस दुखद घटना से घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …