कछौना/हरदोई। विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट के लिए चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में रविवार को मतदाता की वोटर लिस्ट संबंधित दिक्कतों का अभियान शुरू, जिसमें नए वोटों का पंजीकरण भी होगा प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने कछौना के जूनियर हाई स्कूल में स्थित मतगणना केंद्र का मुआयना किया। मौके पर मौजूद बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने बताया वोटर बने अभियान “संकल्प हमारा न टूटे, कोई मतदाता न छूटे” सभी जनप्रतिनिधि नागरिक बढ़-चढ़कर इस अभियान में योगदान करें। निर्वाचन नामावली में नाम को संबोधित कर आने के लिए फार्म 6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा नामावली में नाम सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म 6 ए,निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिए फॉर्म 7, निर्वाचन नामावली में प्रविष्टियों की सुद्धि कराने के लिए फॉर्म 8, एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पते में परिवर्तन कराने के लिए फॉर्म 8ए, मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश त्यागी ने बताया मतदाता अलग-अलग ग्राम पंचायत व विधानसभा के होने से काफी धन की बर्बादी व श्रम का नुकसान होता है। वह मतदाता में आधार कार्ड लिंक न होने से काफी मतदाता अलग-अलग स्थानों पर मतदाता बने हैं। जिससे ग्राम सभा के पात्र व्यक्ति को प्रभावशाली लोगों के सामने लोकतंत्र में भागीदारी में काफी दिक्कत होती है। इसलिए देश को मजबूत करने के लिए मतदाता सूची एक होनी चाहिए व आधार कार्ड से लिंक हो। एक राष्ट्र एक समय चुनाव की महती आवश्यकता है। इसके लिए भविष्य में जनहित याचिका के माध्यम से आवाज उठाएंगे। इस पुनरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी संडीला, जिला सूचना अधिकारी व चकबंदी अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ …