January 29, 2026 11:05 am

गैंगरेप पीड़िता को न्याय मिलने की जगी उम्मीद, 9 महीने से बल्तकारी कर रहे थे शारीरिक शोषण

तीनों आरोपियों पर अतरौली थाने में मामला दर्ज
हरदोई।जिले के थाना क्षेत्र अतरौली के अंतर्गत काफी लंबे समय के इंजतार के बाद गैंगरेप पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है, क्योंकि 9 महीनों का इंतजार करने के बाद पीड़िता की एफआईआर अतरौली थाना में दर्ज कर ली गई है।
              बतातें चलें अब आस जगी है, गैंग पीड़िता को इंसाफ मिलने की ।
सरकार भले ही महिलाओं को सशक्तिकरण की बातें करती हो परन्तु अभी भी महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर उनका शारीरिक शोषण करने की घटनाएं आम हो गई हैं, परन्तु महिलाएं उनके साथ हुए हादसे को समाज में अपनी गरिमा गिरने के डर से उसे उजागर करने में डरती रहती हैं।जिसका फायदा भ्रष्ट बलात्कारी दरिंदे उठाते रहते हैं। परन्तु जब उनके पाप हद से ज्यादा हो जाते हैं, तो प्रकृति उन्हें दंड देने के लिए किसी पीड़िता के अंदर भ्रष्ट चरित्र वाले बलात्कारी दरिंदे लोगों को सजा दिलाने के लिए समाज से भी भयभीत न होकर सत्य उजागर करती हैं। ऐसी ही एक घटना का खुलासा उस समय हुआ जब एक विधवा बहन दामिनी (काल्पनिक नाम) ने अपनी विधवा बहन फूलन देवी (काल्पनिक नाम) को सामुदायिक शौचालय में केयर टेकर पद पर संविदा पर नियुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत नरोइया भरावन ब्लाक सचिव से अपनी बहन को नौकरी देने के लिए बार बार उससे सम्पर्क करने का प्रयास करती है। उसी दौरान दिनांक 29 मार्च 2021 को सचिव ने उसे फोन किया तो उसने बताया कि वह ढिकुन्नी से लौट रही है, उसे आने को कहा और रास्ते में अपने दो साथियों के साथ एक वैगनार गाड़ी में जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसका वीडियो बना कर उसे ब्लैक मेल करने लगें और बार बार उसके साथ बलात्कार किया गया। उसके साथ बलात्कार करने वालों में एक पत्रकार और एक भाजपा कार्यकर्ता, शामिल बताए गए हैं।
उसके साथ बार बार बलात्कार करने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसकी बहन काल्पनिक नाम फूलन देवी को भी अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश में सचिव ने केयर टेकर का मानदेय रोक दिया और जब उसने अपना मानदेय मांग किया तो उसने कहा कि एक रात के लिए वह उसके साथ बिताए तो उसका मानदेय दिया जाएगा जब फूलन देवी ने मना किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया। फूलन देवी ने सचिव नरोइया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साहस किया।और जिलाधिकारी और महिला आयोग को शिकायत डाक से भेजा और आरटीआई ऐक्टिविस्ट और प्रत्याशी सोशलिस्ट पार्टी इंडिया मुन्ना लाल शुक्ला को बताया तो उन्होंने उनके गांव जाकर गांव की अन्य महिलाओं को एकत्र कराकर कार्रवाई कराने और आंदोलन तक करने का वचन दिया और फिर मुन्ना लाल शुक्ला आरटीआई ऐक्टिविस्ट ने उसकी आवाज उठाई थी। पीड़िता लगातार आला अधिकारियों के पास दौड़ लगाती रही। उसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी ने क्षेत्रीय दबंगों को पैसा खिलाना शुरू कर मामले को दबाने की भरपूर कोशिश किया। पीड़िता के परिवार को जबरन समझौता कराने के लिए डराया धमकाया गया उन्हें भी खरीदने की कोशिश की गई। जान से मारने की धमकी दी जा रही है। परन्तु इन सबके बावजूद भी मामला दबा नहीं, आखिर 3-11-2021को थाना अतरौली में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376डी० व 506 में मामला दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल कोई चैनल वाले भी पीड़िता के बयान लेने गये थे। इसलिए अब लगता है कि मीडिया पीड़िता को इंसाफ दिलाने में आगे आयेंगे और महिलाओं को अपनी गरिमा बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें