हरपालपुर/ हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव में दुकान पर घरेलू सामान लेकर घर वापस आते समय गाली गलौज करने से मना करने पर एक युवक को तमंचे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में चार आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी विकास 20 वर्ष पुत्र सर्वेश ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रविवार की शाम वह गांव में ही एक दुकान पर सामान खरीद कर वापस घर जा रहा था। तभी गांव के ही संजय, गोपाल,कल्लू व ललित उसे गाली गलौज करने लगे।जिस पर उसने मना किया तो संजय ने तमंचे से उसे गोली मार दी। गोली उसके पेट में लगी उसे तुरंत सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया है प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।