माधौगंज मंडी में आढ़तियों ने रोका क्रय केंद्र जाने का रास्ता डीएम ने दिखाई नाराजगी

माधौगंज/हरदोई।मंडी के अंदर सड़कों पर व्यापारियों व आढ़तियों द्वारा बोरियों रखकर किए गए अतिक्रमण को देखकर तहसीलदार व मंडी कर्मचारियों पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई।क्रय केंद्र पर मानक के अनुरूप खरीद न करने पर राजकीय मंडी प्रभारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मंडी में अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम ने तहसीलदार व पुलिस इंस्पेक्टर को निर्देश दिया न हटाने पर एफ आई आर दर्ज करने को कहा।
मंगलवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अविनाश कुमार को मंडी के अंदर सड़कों पर बोरियों के ढेर लगे होने पर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध मिला। मार्ग अवरुद्ध देखकर डीएम आग बबूला हो गए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी जांच में यही समस्या मिली थी वही दशा आज भी बनी हुई है।तहसीलदार राजीव यादव से नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं उनका इस्तेमाल कर इन लोगों के विरोध तत्काल कार्यवाही के लिए करें। जिन्होंने मार्ग को पूरी तरह बंद कर रखा है किसान अपने माल को लेकर किस प्रकार सरकारी केंद्र पर पहुंचेगा।डीएम ने पूछा विपणन केंद्र के दो केंद्रों पर मक्का खरीदने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक मक्का की खरीद क्यो नही की गई उन्होंने प्रभारी सुनीता चौबे व हरिश्चंद्र से पूछा तो प्रभारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन न होने के कारण मक्का की खरीद नहीं की जा सकी है दोनों प्रभारियों से अब तक खरीदे गए धान की जानकारी ली स्टॉक रजिस्टर को भी देखा राजकीय कृषि मंडी के प्रभारी अशोक कुमार के स्टॉक रजिस्टर को देखते हुए कहा कि 1 दिन में 300 कुंटल खरीदने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन केंद्र पर अब तक एक भी दिन 300 कुंटल की खरीद नहीं की गई, इस कारण प्रभारी के वेतन रोकने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी मोबीन से भी जानकारी की। सभी केंद्र प्रभारियों को जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप खरीद करने के निर्देश दिए विपणन केंद्र पर मधु लता निवासी कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर, शाहपुर बसुदेव निवासी नन्हे सिंह, इकसई निवासी मेवा लाल यादव की खरीद की जा रही थी। डीएम ने केंद्र प्रभारियों से पूछा की मंडी में आढ़तियों के पास धान के ढेर लगे हैं परंतु सरकारी केंद्र पर क्यो नही,इसका जवाब केंद्र प्रभारी नहीं दे सके। केंद्रों पर चारों ओर व्यापारियों व आढ़तियों ने कब्जा जमा रखा है इस कारण किसान सरकारी केंद्रों पर पहुंचने में उन्हें दिक्कतें आती हैं।डीएम ने कहा, कि मंडी में भारी अव्यवस्था में देखने को मिली है उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र प्रभारी प्रभारी किसी भी किसान को जिनका मानक के अनुरूप ध्यान व मक्का है उनकी खरीद करेंगे यदि मानक के अनुरूप नहीं है तो उसकी लिखा पढ़ी के बिना वापस नहीं करेंगे। किसानों ने किसी प्रकार की केंद्र पर बिक्री के बारे में शिकायत नही की है।यदि कोई समस्या हो तो वह तहसील के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इस मौके पर मंडी सचिव बबलू लाल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *