कटी सड़क के गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की हुई मौत
हरपालपुर/हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के चौंसार-श्रीमऊ मार्ग पर करनपुर गांव के पास पिछले माह आई बाढ़ के तेज बहाव से कटी सड़क के गड्ढे में एक बाइक सवार की गिरकर मौत हो गई है।
कन्नौज जनपद के तिर्वा थाना क्षेत्र के रामपुर नेवादा गांव निवासी गिरजेश 25 वर्ष पुत्र रामसरन का अरवल थाना क्षेत्र के नंदना गांव में ननिहाल है। मंगलवार की शाम वह अपने ननिहाल से किसी काम से बाइक पर चौंसार गाँव जा रहा था।तभी करनपुर गांव के पास बाढ़ के दौरान कटी सड़क के पास गड्ढा होने से उसकी बाइक खेतों से बने रास्ते से चढ़ाई के दौरान गड्ढे में जा गिरी। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।आनन-फानन गंभीर हालत में उसे सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।मृतक दो भाइयों में छोटा अविवाहित था। थानाध्यक्ष अरवल राजपाल सिंह ने बताया कि परिजन बिना सूचना दिए शव कन्नौज लेकर चले गए हैं।