मल्लावां/हरदोई।प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने के बाद दहेज में कार,रुपये न मिलने पर पत्नी को मारपीटकर घर से निकाल देने की रिपोर्ट पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर पति सहित सात लोगों के विरुद्ध दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भजेहटा निवासी माया देवी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि लगभग 6 माह पूर्व अमित कुमार पुत्र जौहरी लाल निवासी बाबू नगर कोतवाली जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर ने उसको प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और कानून से बचने के लिए 4 माह पूर्व सुनासीर नाथ मंदिर में शादी कर ली। जब कि वह शादी शुदा था और 2 बच्चों का बाप था। शादी में दहेज में कार,रुपया, जेवर न मिलने पर उसको सभी प्रताड़ित करने लगे और घर वालों से सम्पर्क नही होने दिया। बीती 4 सितंबर 21 को पति अमित,देवर वेदप्रकाश, उसकी पत्नी संजू वर्मा, जानू,अनमोल,ननद पूनम, अनुपम में मारपीट कर घर से निकाल दिया और घर मे ताला बंद कर चले गए जब उसकी माँ को पता चला तो वह घर ले आयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पति सहित सभी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।