हरदोई।नगर पालिका परिषद कार्यालय में अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा “मधुर” द्वारा सभी सफाई नायकों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक सभासदों की उपस्थिति में की गई।
श्री मधुर ने डेंगू के विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यापक रूप से योजना तैयार की और लापरवाही करने वाले कई कर्मचारियों को वेतन रोकने व निलंबित करने का निर्णय अध्यक्ष द्वारा लिया गया। चार नई फॉगिंग मशीन तत्काल खरीद का आदेश भी अध्यक्ष द्वारा दिया गया। प्रतिदिन दवा छिड़काव और फॉगिंग की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई।मौजूद रहे ईओ रवि शंकर शुक्ला,सभासद अमित त्रिवेदी रानू,आदेश सिंह,मुनि मिश्रा,मनोज त्रिवेदी,भइया लाल बाजपेई,हरिहर वर्मा,सुधीर गुप्ता,राजीव सिंह,अनिल यादव,दिनेश श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।