हरपालपुर/हरदोई।सवायजपुर विधानसभा के क्षेत्रीय भाजपा विधायक रानू ने गोपाष्टमी के अवसर पर गुरुवार को विकास खंड हरपालपुर के गौ आश्रय केंद्र मिरगावां व संझारा गौशाला में पहुंच कर गौ पूजन कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान निधि द्विवेदी, संझारा के प्रधान श्याम सिंह यादव,खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर संतोष वर्मा,ग्राम पंचायत अधिकारी राणा रणंजय आदि मौजूद रहे।