माधौगंज/हरदोई।सीएचसी के इमरजेंसी कक्ष में कर्मचारी के साथ दो लोगो ने मार पीट कर अभिलेखों को फाड़ दिया। कक्ष में रखे चिकित्सीय उपकरण को तोड़ देने की तहरीर डॉक्टर ने पुलिस को दी।पुलिस ने घायल हुए दोनों कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेजा।
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी लोकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आदर्श कनौजिया संविदा कर्मी के रूप में तैनात हैं, उनके द्वारा इमरजेंसी कक्ष में रखें उपस्थित रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते समय गौतरा निवासी सुभाष चन्द्र ने आकर के आदर्श कनौजिया को गाली गलौज करने लगे तथा किसी विवाद के चलते हाथापाई करने लगे तथा उसी वक्त गांव के शैलेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ने दोनों लोगों ने कर्मचारी को मारने पीटने लगे। ड्यूटी पर मौजूद वार्ड बॉय रामसनेही ने बीच बचाव करने पर उनको भी मारा पीटा तथा इमरजेंसी वार्ड के ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरणों को तोड़ दिया। कुर्सी तोड़ दी एवं ओपीडी रजिस्टर को भी फाड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। दोनों कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। दोनों कर्मचारियों को काफी चोटें आई। कर्मचारियों का चिकित्सीय परीक्षण कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सरकारी कर्मचारियों के साथ हुए इस घटनाक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की। पुलिस ने दोनों लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।इमरजेंसी वार्ड में हुई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट से दूरदराज से आए कोविड टीकाकरण, कोविड जांच व मरीजो में भगदड़ मच गई।जांच कर रहे कर्मचारियों ने कार्य को बंद कर थाने पहुंच गए। अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने इंस्पेक्टर संदीप सिंह को घटना की जानकारी दी।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद लगभग दो घण्टे बाद कर्मचारियों ने कार्य किया तब तक कार्य प्रभावित रहे।