January 31, 2026 4:13 am

नेशनल अचीवमेंट सर्वे– बच्चों के बौद्धिक क्षमता की परख,

चयनित विद्यालयों में आज होगी एनएएस की परीक्षा
हरदोई। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय बच्चों की बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए नेशनल अचीवमेंट सर्वे करा रहा है। इसके लिए बावन ब्लाक के 13 विद्यालयों को चयनित किया गया है।
बीईओ आईपी सिंह ने परीक्षा का कील-कांटा दुरुस्त रखने के लिए बीआरसी पर बैठक की। जिसमें चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल रहे।
बावन बीआरसी पर हुई बैठक में बीईओ आईपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पूरे देश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) कराने का फैसला लिया है। इस सर्वे के तहत प्राइमरी में हिंदी, गणित और जूनियर में गणित,विज्ञान व सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी। इस परीक्षा से बच्चों के बौद्धिक क्षमता और शिक्षा के स्तर को परखा जाएगा। उन्होंने शुक्रवार को होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों को समझाया। एआरपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो तत्काल उपलब्ध मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में एआरपी दीप्ति द्विवेदी, गिरिजा शंकर सिंह व अरुण शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें