हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के बेहटा-रम्पुरा गांव में एक महिला प्रसव पीड़ा से परेशान थी। परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस महिला को सीएचसी हरपालपुर ले आई। जहां पर स्टाफ नर्स ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। महिला ने ज्ञानपुर गांव के पास एंबुलेंस में बच्ची को जन्म दे दिया।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बेहटा-रम्पुरा गांव निवासी मधु पत्नी रामबाबू शुक्रवार को प्रसव पीड़ा से परेशान थी। परिजनों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से महिला को सीएचसी लाया गया। जहां पर स्टाफ नर्स ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में महिला ने ज्ञानपुर गांव के पास बच्ची को एंबुलेंस में जन्म दे दिया। एंबुलेंस चालक वीरेंद्र प्रताप सिंह एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन विवेक कुमार की सूझबूझ से दोनों जच्चा बच्चा सुरक्षित हैं।दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। नॉर्मल डिलीवरी में भी स्टाफ नर्स ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिससे कहीं ना कही स्टाफ नर्स की लापरवाही उजागर हो रही है हरपालपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया रिफर सेंटर है