गांजे की धुत में मल्लावां का युवा वर्ग,पुलिस को खुलेआम चुनौती 

पचास रुपए से सौ रुपए की पुड़ियों में बेचा जाता है गांजा
मल्लावां/हरदोई।नगर क्षेत्र में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है।धड़ल्ले से जारी इस अवैध कारोबार के गिरफ्त में युवा पीढ़ी आ रही है। नतीजतन इलाकों में चोरी सहित अन्य वारदातें बढ़ रही हैं। युवा पीढ़ी के नशे की चपेट में आने का प्रभाव समाज पर पड़ रहा है। युवा पीढ़ी को नशे की लत ने पूरी तरह से जकड़ लिया है। सड़क किनारे शराब व गांजे के नशे के धुत में पड़े लोगों को देखा जा सकता है। जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है।
मल्लावां कस्बे में खुलेआम गांजे का कारोबार बना हुआ है।  इसी तरह से नशेड़ियों को खुलेआम गांजा पीते देखा जा सकता है।नगर की विभिन्न गली-कूचों में गांजे की उपलब्धता आसानी से हो जाती है,जिससे छोटे-छोटे बच्चे भी नशा करने के आदी हो गए हैं। नशे का कारोबार करने वाले अपना कारोबार दिन-दूनी और रात चौगुनी की रफ्तार से बेखौफ कर रहे हैं। युवा वर्ग गांजे का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने लगे हैं। औसतन एक तिहाई युवक नशे के चंगुल में जकड़ा हुआ महसूस कर रहा है। नगर के सार्वजनिक स्थलों पर शराब एवं अन्य नशीली पदार्थों की शिशियां मिलना आम बात हो गई है। गांजा नगर की अधिकांश गलियों आसानी से उपलब्ध है। गांजा इन नशेड़ियों के कारण महिलाओं को छिंटाकशी का शिकार होना भी इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। सार्वजनिक स्थानों पर नशापान करने वालों की धर-पकड़ करने में साथ ही नशे का कारोबार रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। अगर नगर के चुनिंदा इलाकों में गुप्त तरीके से छापेमारी की जाए तो शायद नशे का कारोबार करने वाले युवक गांजे के साथ मिल सकते हैं जबकि मल्लावां नगर में गांजे का व्यापार हरदोई जनपद की सीमा से सटे हुए कन्नौज जनपद से मेहंदी घाट मार्ग से भारी मात्रा में गांजा लाया जाता है, गांजे को फुटकर पुड़ियों में बांधकर महज पचास रुपए से सौ रुपए की पुड़ियों में हाथोंहाथ गुपचुप तरीके से युवाओं को दिया जाता है,अगर इस अवैध नशे के व्यापार को स्थानीय पुलिस जल्द से जल्द लगाम नहीं लगा पाती है तो शायद मल्लावां में एक नहीं दर्जनों इस नशे के शिकार के कारण कई परिवार बिखर सकते हैं । सूत्र बतातें हैं कि इस नशे का कारोबार नगर के चिन्हित इलाके श्यामपुर , बंदीपुर ,गोवर्धनपुर सहित खजुआ तालाब के आसपास बिक्री जोरों शोरों से की जा रही है। अदर समय रहते इन नशे के कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जाती है तो शायद नशे मिलत युवकों के परिजनों को भुगतनी पड़ेगी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *