राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने गोपाष्टमी पर्व पर किया आयोजन

हरदोई।राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के तत्वावधान में  शिव मंदिर में गोपाष्टमी का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय गौरक्षक संघ का उद्देश गौमाता की घर वापसी है। गौ माता के माध्यम से ही सम्पूर्ण विश्व का कल्याण सम्भव है। वर्तमान समय की ज्वलंत आवश्यकता है। गौमाता के विज्ञान को समझने और उसको अपने दैनिक जीवन में उतारने की,
न सिर्फ़ जैविक कृषि बल्कि आयुर्वेद, पूजा सामग्री तथा दैनिक जीवन के अनेको उत्पाद गोमय से सम्भव हैं।जिनके उपयोग से ना सिर्फ़ स्वास्थ्य सुधार,पर्यावरण सुधार सम्भव है अपितु रोज़गार के अनगिनत अवसर भी उपलब्ध हैं।स्वामी पद्मनाभ जी के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय गौरक्षक संघ ने नैमिष में आदर्श गौविज्ञान केंद्र का निर्माण हो रहा है। जिसका उद्देश्य आस पास के सभी गाँव को गौमाता के विज्ञान से जोड़ना तथा उससे लाभान्वित करना हैं। इस केंद्र का लक्ष्य लोगों को गौ उत्पाद को बनाना,उसके लाभ और बेचने के सभी माध्यम को सुलभ कराना है वैदिक संस्कृति सेवा संगठन इस कार्य में स्वामी जी के सहयोगी हैं।
हमारे सभी गौ रक्षक भाई और बहने इस संकल्प में हमारे सहभागी हैं जिनके ऊर्जवान प्रयास हमारे संकल्प को पूरण करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गोपाष्टमी के इस पावन पर्व का शुभारम्भ स्वामी पद्मनाभ जी महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ तथा इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुलभ मिश्रा,प्रदेश संयोजिका महिला प्रकोष्ठ श्रीमती गीता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा, जिला अध्यक्ष हरदोई कपिल तिवारी,विभाग  संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद महेंद्र,ज़िला मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेशअवस्थी,नगरपालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा, समाज सेवी पारुल दीक्षित,कार्यक्रम संयोजक एवं संचालन गौरक्षक सुनील शुक्ला ने किया।कार्यक्रम में गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी आर बी शर्मा,अनूप गुप्ता, पंकज शुक्ल,अरुण शुक्ला,कमलेश पाठक, अविरल शुक्ला,विकास पाठक आदि सहित सामाजिक एवं धार्मिक संगठन और सभी गोभक्त  श्रद्धालु उपस्थित रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *