हरपालपुर/ हरदोई।हरपालपुर के प्रभारी निरीक्षक राघवन कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद शुक्रवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।वहीं मीडिया सेल प्रभारी के पद से आये उमाकांत दीपक को हरपालपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
हरपालपुर के नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि हरपालपुर का कार्यभार संभालने के बाद कहा कि शासन की मंशानुरूप अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करना उनकी प्राथमिकता होगी। पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याएं को लेकर सीधे आकर संपर्क करें। समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।महिला उत्पीड़न के लिए बोले कि महिलाओं को अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है। तो थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क पर आकर अपनी समस्या को अवगत कराएं। उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि थाने में दलालों का प्रवेश वर्जित रहेगा।