January 29, 2026 7:57 pm

मलेरिया के 05 और डेंगू के 26 मामले पॉजिटिव मिले-अविनाश कुमार

हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आज 13 नवम्बर 2021 को जनपद में मलेरिया के कुल 298 टेस्ट किये गए जिसमें से आज 05 मामले पाजीटिव पाये गये। तथा डेंगू के कुल 137 टेस्ट किये गये, जिनमें से आज 26 मामले पॉजीटिव पाये गये। जनपद में कुल सक्रिय डेंगू मामलों की संख्या 151 है जिसमें से कुल 16 मरीज अस्पताल में भर्ती व 135 मरीज घर से ही उपचार ले रहे हैं। डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई में 10 बेड व सभी सामुदायिक केन्द्रों पर 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि टेस्टिंग हेतु कुल 22 टीमों को लगाया गया, जिले में आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बाजारों में जमाखोरी कर कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं तथा सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सोर्स रिडक्शन व इनडोर स्प्रे का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। आज जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कुल 116 टीमों द्वारा 243 वार्डो में सफाई एवं 195 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। कुल 08 ग्राम/मोहल्ला को एंटीलार्वल कराया गया तथा सोर्स रिडक्शन कराए गए घरों की संख्या 1010 है। आज 02 गांव में फॉगिंग करायी गयी। इनडोर स्प्रे कराये गये घरों की संख्या 560 है। 18 लोगों को घर मे लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि डेगू के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।जहां भी डेगू के रोगी पाये जा रहे हैं वहां पर सोर्स रिडक्शन, एण्टीलार्वा स्प्रे एवं इनडोर स्प्रे की कार्यवाही सम्पादित करायी जा रही है। उन्होने जनपद वासियों से कहा है कि बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर 9044007272 एवं 8318992863 पर तत्काल सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें