हरपालपुर/हरदोई।कस्बे के एक गेस्ट हाउस में रविवार की रात श्याम प्रेमियों ने खाटू श्याम का विशाल जागरण का आयोजन किया। जिसमें कानपुर,इटावा शाहजहांपुर से आए कलाकारों ने भजन गाकर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कानपुर से आई गायिका शैफाली द्विवेदी ने गाया-जिस घर में हो खाटू वाले की तस्वीर लगायी जाती है।उसकी तकदीर निराली होती है। जिस घर में नीले वाले की एक ज्योति जलाई जाती है। जिस घर में छोटा बच्चा भी श्याम की माला जपता हो।वहां श्याम का पहरा रहता है।शाहजहांपुर से आए गायक कलाकार विशाल राज ने मेरे जीवन में आई बहार,जब से आया हूं। तेरे द्वार छोड़ गए मेरे साथी और संघवी घर में बिगड़ती और छाई थी तंगी। इटावा से आये अमित जैन ने गाया ढूंढो ढूंढो खाटू नगरी आ गए श्याम, तुम्हारी नगरी मुझ को भा गई भाग गई भाग गई। मुझे खाटू तेरी नगरी भा गई। श्याम तुम्हारी नगरी मुझ को भा गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ मिशन आत्म संतुष्टि के संस्थापक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर प्रवीण मिश्रा,अजय सोनी,
अशोक सोनी,अंशुल दीक्षित,अर्पित दीक्षित, रामनरेश द्विवेदी,गोविंद गुप्ता, सोहक दीक्षित, अरुणेश मिश्रा अनुराग मिश्रा सहित तमाम श्याम प्रेमी मौजूद रहे।