हरदोई।स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किसान गोष्ठी जागरूकता अभियान एवं किसान सम्मान समारोह का कार्यक्रम बख्तावर पुरवा ब्लाक सुरसा प्राथमिक विद्यालय में रखा गया, जहां मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी ने ग्रामीण भाई बहनों को योजनाओं से अवगत कराया एवं अपनी जमीन खसरा खतौनी पर अपने सही नाम एवं अभिलेखों की जानकारी दी।
इसी कार्यक्रम की संस्थापक अध्यक्ष नेहा सिंह ने कटाई उपरांत खर्च वाहन अल्प अवधि में फसली ऋण आवश्यकता कृषि ऋण किसान क्रेडिट कार्ड फसल बीमा योजना संबंधी जानकारी दी कार्यक्रम में कृषि निदेशक नंद किशोर भी अतिथि के रूप में आए और उन्होंने भी महत्वपूर्ण जानकारियों से किसान भाइयों को अवगत कराया। कृषक दुर्घटना बीमा योजना कृषि ऋण समय भारत सरकार द्वारा ब्याज दरों में कटौती व लाभ की भी जानकारी दी।कार्यक्रम में प्रेमचंद कुशवाहा,जनपद सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन हरदोई ने भी जानकारियां फसल बीमा योजना संबंधित जानकारियां दी। कार्यक्रम में नेहा ने किसान सम्मान समारोह के अंतर्गत गरीब निर्धन किसानों को कंबल वितरण भी किए एवं उनका सम्मान किया गया।