हरदोई।विकास क्षेत्र साण्डी की न्याय पंचायत बरनई चतरखा में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि खेल कूद बच्चों के शारिरिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओ को बाहर लाने का काम करती है।कार्यक्रम में के आरपी अजीत शुक्ल, संकुल शिक्षक शेरपाल,संदीप गुप्ता,प्रवीण गुप्ता,रमेश कुमार,रसूल अहमद,मो हलीम,सन्तोष देवी, कमलेश यादव आदि रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में योग में प्राथमिक विद्यालय बरनई चतरखा व पीटी में प्राथमिक विद्यालय सनफरा ने बाजी मारी।खोखो में बालक व बालिका वर्ग में सनफरा,कबड्डी में जूनियर नयागांव ने व बालिका वर्ग में सनफरा ने जीत हासिल की।बालिका वर्ग दौड़ में 50 मीटर,100 मीटर व 200 मीटर में सनफरा पारुल देवी ने विजय हासिल की। बालक वर्ग में अक्षय व विनीत ने बाजी मारी।जूनियर दौड़ में गौतम प्रथम स्थान प्राप्त किया।श्रुतलेख में अमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।