देर आये दुरुस्त आये, अभी एमएसपी खरीद पर गारंटी बाकी-राजबहादुर सिंह
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई।। कृषि सुधार कानून को वापस लेने के बयान पर किसानों में खुदेरशी की लहर, देश भर के किसानों को चारों से बधाईयाँ मिलने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन हरदोई के जिला अध्यक्ष राजबहादुर सिंह यादव को भी क्षेत्र भर से बधाईयाँ मिल रही हैं। उन्होंने किसानों की जीत को सबकी जीत बताया और कहा कि हमें पूर्ण खुशी तब मिलेगी जब ये कानून संसद से ही खारिज होगा। इसके अलावा जब एमएसपी पर गारंटी दी जायेगी तब किसानों की मेहनत का फल मिलेगा। किसानों ने 26 नवंबर 2020 से ये आंदोलन शुरू किया था आज लगभग एक साल होने जा रहा है। हमारे सात सौ से अधिक किसान इस आंदोलन में शहीद हो गये सरकार द्वारा तमाम साजिशें रची गयीं हम लोगों को एक दूसरे से अलग करने की कोशिशें हुईं तोड़ फोड़ की गयी लेकिन हम सब ने गांधीवादी रास्ते पर चल इस आंदोलन को एक साल तक चलाया और जरूरत पड़ी तो आगे भी चलायेगें आज जो सरकार का फैसला आया है हम उस का स्वागत करते हैं। देर आये दुरुस्त आये परंतु हमारे नेता राकेश टिकैत का मानना है कि जिस प्रकार ये कानून लिखा पढी में आया था उसी प्रकार लिखा पढी तीनों कानून को रद्द किया जाये, एमएसपी पर खरीद की गारंटी को लिखा पढी में दिया जाये साथ ही लखीमपुर का मामला जो चल रहा है उसमें मंत्री के बेटे पर तो कार्यवाही की गयी है लेकिन मंत्री जी भी उसमें कहीं न कहीं संलिप्त थे ऐसा जांच में सामने आ रहा है। उनपर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है हमारे नेता इन सब मामलों पर लिखा पढी में बात कर रहे हैं। जब सरकार हमारी मांगों को ईमानदारी से मान लेगी उसके बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जायेगा।