हरदोई। सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने विधानसभा क्षेत्र के अनंगपुर मण्डल के ग्राम मुर्तजा नगर स्थित सुप्रसिद्ध धार्मिक पौराणिक सिद्व धात्री मां दुर्गा देवी मंदिर मुख्यमंत्री पर्यटन विकास योजना के अन्तर्गत मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृति धनराशि के रुप में आज मंदिर परिसर में कार्यदायी संस्था सिडको के अधीक्षण अभियंता अम्बरीश श्रीवास्तव व आलोक सिंह चौहान द्वारा आयोजित भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला मंत्री वागीश सिंह,मण्डल अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह, प्रधानबन्धुओं में अनंगपुर जयराम सिंह,सहुआपुर श्याम वाजपेयी,हथौडा अजीत सिंह,नरभा सतेन्द्र सिंह,माननगला अमित सिंह,खिरिया देवेन्द्र बाबू,सहित क्षेत्रीय गणमान्यजनों में पं शशिभाल त्रिवेदी, रामपाल सिंह,लालपूत सिंह,कुलदीप सिंह राठौर, श्रवण दीक्षित,राजाबख्श सिंह, रामपाल पाल, अनुज सिंह सहित प्रमुख जन उपस्थित रहे।