महिला एवं बाल विकास द्वारा गोष्ठी आयोजित 

सामाजिक संस्था सरहद से समाज तक के बैनर तले हुई आयोजित 
हरदोई।सामाजिक संस्था सरहद से समाज तक के बैनर तले महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रियंका पांडेय व निधी मिश्रा मौजूद रहीं।
विकास क्षेत्र बावन की ग्राम पंचायत ऐजा के मजरा दिनारी में महिला एवं बाल कल्याण विभाग की गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की जिला समन्वयक निधि मिश्रा व प्रियंका पांडेय ने सरकार द्वारा चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं बताईं, जिसमें कन्या सुमंगला योजना,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टाप सेंटर योजना, चाइल्ड लाइन,लैंगिक अपराध,घरेलू हिंसा,बाल सम्मान कोष जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बताई, कहा कि सरकार की मंशा है कि वर्तमान में संचालित हो रहीं योजनाएं पंक्ति में लगे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जिससे विभाग की ओर से समय-समय पर गोष्ठी आयोजित होती रहतीं हैं।
संस्था के संचालक राहुल सिंह फौजी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को बराबरी का हक मिले जिसके लिए जागरुकता अभियान अनवरत जारी है।सचिव अंकित सिंह परमार ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि जो कौम अपनी बडाई करती है अपना आत्म चिंतन नहीं करती है उसकी प्रगति की गति रुक जाती है, उन्होंने युवाओं को नशे की आदत, हाई स्पीड ड्राइविंग, क्राइम से दूर रहने की सलाह दी । समाजसेवी शोभित सिंह ने कहा कि समाजसेवा ही सर्वोपरि सेवा है जिसके तहत लोग अपनी स्वयं की पहचान बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
 इस मौके पर निशा वर्मा, रीना, रेशमा, सावित्री, रामदुलारी,सदाप्यारी, सुशीला,जगरानी,मालती, शिवदेवी, निर्मला, राजपाल सिंह,विजय कुमार सिंह, कौशलेंद्र सिंह,आदर्श,नसीम अली,रामसागर वर्मा,राम भरोसे, दिनेश,अवधेश, कलक्टर,सुनील,राविंदर, मोतीलाल,विपिन, रामप्रकाश व गदाईपुर, बेहटागोकुल,औहदपुर, एजा,मानपुर,डभेलिया, खुटेहना, भदना,रामनगर व एजा फॉर्म के लोग मोजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *