श्री श्याम मंदिर में हुआ अमृत वर्षा का आयोजन

हरदोई।शहर के रेलवेगंज के दुलीचंद्र चौराहे पर श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम अमृत वर्षा का आयोजन स्व रमेश चंद्र अग्रवाल सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें बरेली से आये शुभम रंगीला व अन्य कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों का गुणगान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम ज्योति के प्रज्ववलन से हुई, जिसमें कार्यक्रम के आयोजक नवीन अग्रवाल व गौरव अग्रवाल ने सपत्नीक पूजा अर्चना कर श्री श्याम का आहवान किया।
श्री श्याम ज्योति संस्था के नीरज अग्रवाल व विजय अग्रवाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना सम्पन्न कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गायक सचिन राजा ने गणेश वंदना से की। इसके उपरांत सचिन ने बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय.. भजन सुनाकर लोगो को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद सचिन राजा ने मैं लाड़ला खाटू वाले का…… और इतनी कृपा संवारे बनाये रखना.. सुना लोगो को भावविभोर कर दिया।
भजन गायिका स्मृति मिश्रा ने राजस्थानी अदांज में भजन घुघटियो आड़े आ गयो जी…. सुना कर लोगो को खाटू नगरी में होने का अहसास करवा दिया। इसके बाद मेरे सर पर रख दे अपने दो हाथ….. लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद बरेली से आये श्री श्याम भजन गायक शुभम रंगीला ने दीनानाथ मेरी लाज…. सवारे तू मेरा कौन है…. तेरी शरण मे आया हु श्याम….. मोर छड़ी लहराई…. जैसे श्याम भजनों की न
नॉन स्टॉप झड़ी लगा दी। स्व रमेश अग्रवाल सेवा ट्रस्ट से नवीन अग्रवाल ने बताया कि भजनों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा एवं आरती के बाद भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तो के साथ महिलाओ की बड़ी संख्या में भागीदारी रही जिसमे ट्रस्ट की संयोजिका श्रीमती राज अग्रवाल, रितु अग्रवाल,स्नेहा अग्रवाल,गीता,निधि, खुशी,भव्या आदि ट्रस्ट के सदस्य मौजूद रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *