हरदोई। जिला अस्पताल में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ।चुनावी रंजिश में नसयोली डामर के कोटेदार पक्ष व मौजूदा प्रधान पक्ष में ईंट-पत्थर व लाठी डंडे चले।
आज सुबह लोणार थाने के नस्योली डामर गाँव में पंचायत के दौरान हुई मारपीट में घायल हुए मेडिकल कराने आये दोनों पक्ष के लोगों में झड़प हो गई।झड़प में दोनों पक्ष की ओर से घायल हुए।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के 10 लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली शहर भेजा।