हरदोई।अल्लीपुर डिग्री कॉलेज में तलवारबाजी एसोसिएशन हरदोई की कार्यकारिणी बैठक का विस्तार हुआ ,जिसमें तलवारबाजी एसोसिएशन हरदोई के सारे पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों की सह समिति से डा.शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी “विपिन”अध्यक्ष, गोविंद मिश्रा के उपाध्यक्ष,अलौकिक मिश्रा को सचिव ,गोपाल मिश्रा को कोषाध्यक्ष,अजय पाल को सदस्य ,तरुण शुक्ला को सदस्य अनुज सेठ, तरूण सेठी को सदस्य चुना गया।
तलवारबाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी “विपिन” ने कहा कि जल्द ही तलवारबाजी का जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी और समय-समय पर खिलाड़ियों को अभ्यास भी कराया जाएगा।