बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर सम्पर्क करेः-जिलाधिकारी

हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि आज 24 नवम्बर 2021 को जनपद में मलेरिया के कुल 216 टेस्ट किये गये जिसमें से आज 01 मामला पाजीटिव पाया गया, तथा डेंगू के कुल 111 टेस्ट किये गये जिनमें से आज 05 मामले पॉजीटिव पाये गये।
जनपद में कुल सक्रिय डेंगू मामलों की संख्या 69 है जिसमे से कुल 07 मरीज अस्पताल में भर्ती व 62 मरीज घर से ही उपचार ले रहे हैं। डेंगू के लिए जिला चिकित्सालय हरदोई में 10 बेड व सभी सामुदायिक केन्द्रों पर 05-05 बेड की व्यवस्था की गयी है। उन्होने बताया कि टेस्टिग हेतु कुल 22 टीमों को लगाया गया, जिले में आवश्यक दवाओं की कोई कमी नहीं है और बाजारों में जमाखोरी कर कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये है तथा सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का कार्य कराया जा रहा है। सोर्स रिडक्शन व इनडोर स्प्रे का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। आज जनपद के नगरीय क्षेत्रों में कुल 116 टीमों द्वारा 243 वार्डो में सफाई एवं 164 वार्डो में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। फागिंग कराये गये ग्रामों की कुल संख्या 02 है। कुल 03 ग्राम/मोहल्ला को एंटीलार्वल कराया गया तथा सोर्स रिडक्शन कराए गए घरों की संख्या 630 है। इनडोर स्प्रे कराये गये घरों की संख्या 450 है। 03 लोगों को घर मे लार्वा पाए जाने पर नोटिस दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि डेगू के सक्रिय मरीजों की संख्या मे कमी आ रही है। जहा भी डेगू के रोगी पाये जा रहे है वहा पर सोर्स रिडक्शन, एण्टीलार्वा स्प्रे एवं इनडोर स्प्रे की कार्यवाही सम्पादित करायी जा रही है। उन्होने जनपदवासियों से कहा है कि बुखार के सम्बन्ध में किसी भी सहायता व जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम नम्बर 9044007272 एवं 8318992863 पर तत्काल सम्पर्क करें।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *