ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

कछौना/हरदोई। शिक्षा के साथ बच्चों के जीवन में खेलकूद का अहम स्थान है। विकासखंड कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं से नौनिहालों को अपने अंदर छिपी प्रतिभा निखारने का मंच मिलता है।खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक प्रमोद दीक्षित, असलम जी, एचसीएल के हेड योगेश कुमार, भुवाल प्रजापति व खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने मां सरस्वती व हाकी खिलाड़ियों के मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।शिक्षक प्रमोद दीक्षित ने कहा खेल से देशभक्ति, आपसी सौहार्द व एकता की भावना जागृत होती है। योगेश कुमार ने कहा खेल को खेल भावना से खेलें, किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत मायने नहीं रखती, आपका बेहतर प्रदर्शन ही आपका उपहार है। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने कहा सीमित संसाधन के बावजूद शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर ब्लॉक, जिले, मंडल, प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास काफी भूमि पड़ी है। जिसमें पूर्व अवैध कब्जा था, आज भी कुछ लोगों का अवैध कब्जा है। उस भूमि को खेलकूद मैदान के रूप में विकसित कराने की आवश्यकता है। जिससे कछौना क्षेत्र के नौनिहालों को अपना खेल मैदान मिल जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतियोगिताओं को निखारने का मंच मिल जाएगा। सभी बच्चों को खेलों से जोड़ना होगा। हमारे ब्लॉक के तमाम बच्चों ने सीमित संसाधनों से खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। खेलों का अहम रोल है। नौनिहालों का खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। कछौना ब्लॉक के समस्त विद्यालयों से न्याय पंचायत वार टीमें गठित कर खेल कूद कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोलाफेंक, कुश्ती, वॉलीवाल, सुलेख, मानचित्र, निबंध, विशेष प्रदर्शनी योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। प्रथम दिवस में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। द्वितीय दिवस में जूनियर हाई स्कूल के नौनिहालों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई की गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर नौनिहाल काफी उत्साहित थे।
             इस प्रतियोगिता में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जेबी सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र कनौजिया, ब्लॉक पीटीआई श्रवण कुमार मिश्रा व ज्योत्सना सिंह, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, समस्त एआरपी, विपिन कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, लाल बहादुर सिंह, दीपक जयसवाल, जगवीर सिंह, तेजपाल मौर्य, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार, आदर्श कुमार, शिल्पी, प्रीती, अभिषेक यादव, दीपक दीक्षित, नैमिष सिंह सहित शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक अमित ओमर ने किया। इन प्रतियोगिताओं से मनोरंजन के साथ जिंदगी में ऊर्जा का संचार होता है। टीम भावना का विकास होता है। जिससे वह भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा करते हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *