हरदोई। सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों के बकाये भुगतान तथा अन्य समस्याओं के समाधान हेतु प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में विकास भवन के सभागार में आहूत दर्पण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारी एवं शिक्षकों के पेंशन, जीपीएफ,ऐरियर आदि के भुगतान तत्काल रूप से कराना सुनिश्चित करें।
जिला समाज कल्याण विभाग में एक सेवा निवृत्त तथा गंभीर बीमारी से जूझ रहे कर्मचारी के भुगतान में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं विभाग के लेखाधिकारी द्वारा की जा रही लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना से कहा कि दोनों को तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करें और तीन दिन में जवाब तलब करें। नगर पालिका परिषद के भुगतान के अधिक लंबित प्रकरणों की शिकायत करने वाले फरियादियों को जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिकाओं के पास धनराशि न होने के कारण उन्होने स्वयं शासन से धनराशि अवमुक्त करने हेतु पत्र लिखा है और शासन ने धनराशि प्राप्त होने पर सबका भुगतान कराया जायेगा।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती,जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।