January 29, 2026 9:59 pm

कृष्ण जन्म के उत्सव में उमडा भक्तो का जनसैलाब

हरदोई।बाबा आदिनाथ मंदिर पर चल रही भागवत गीता के पंचम  दिन श्री कृष्ण जन्म की लीला का मंचन किया गया। इसमें एक बालक को कृष्ण के रुप में सजाया गया और वासुदेव के रुप में सजे एक व्यक्ति ने टोकरी में बाल कृष्ण को रखकर गोकुल पहुंचाया। इसमें दिखाया गया कि जैसे ही श्री कृष्ण को मथुरा से गोकुल पहुंचाया गया,तब कैसे भगवान ने लीला की और श्री कृष्ण की समस्त बाल लीलाओं का मंचन किया गया।
कथा रोज श्रद्धालुओं द्वारा श्रवण की जा रही है। कथा व्यास अविचल जी महाराज ने कृष्ण जन्म का बहुत ही सुंदर दृश्टान्त का वर्णन किया। कथा व्यास ने कृष्णा जन्म की कथा कहते हुए बताया, बंधन मुक्त परमात्मा जेल में क्यों पैदा हुए। भगवान जेल में पैदा तो हुए, पर जेल मे रहे नही, क्यो की बो कहते संसार एक जेल है, लोभ मोह की हथकड़ी है हमे इस जेल से निकलने का प्रयास करना चाहिए, पंडाल में अपार भीड़ थी कथा के मुख्य यजमान माया रतन गुप्ता ने आचार्य अमन मिश्रा के द्वारा विधिवत पूजन किया और व्यास जी का तिलक करने के पश्चात कथा को  श्रवण किया।
इस मौके पर विनोद गुप्ता, शिशु मिश्रा,राजेश शर्मा, भूपेंद्र अवस्थी,अनुपम बाजपेई सोनू,संदीप शुक्ला,पुनीत मिश्रा, राकेश चौहान आदि बहुत  से लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें