कछौना, हरदोई। विधानसभा बालामऊ के अंतर्गत कस्बे के यूजे लॉन में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कपिल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा हम मुख्य अतिथि नहीं मुख्य साथी बन कर आया हूं। बसपा सरकार की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। लोग आज भी बसपा सरकार के कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं। सभी को सुरक्षा मिली थी। भाजपा सरकार केवल जुमलेबाजी वाली पार्टी है। नौकरी के नाम पर केवल युवाओं के साथ धोखा दिया है। युवाओं को रोजगार के नाम पर केवल लाठी-डंडे मिलते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पेपर आउट होने से इनकी मंशा उजागर हो जाती है। केवल परीक्षा के नाम परीक्षा शुल्क में गरीब बेरोजगार युवाओं से पैसे लूटने का कार्य कर रही है। सभी सरकारी विभागों को निजी करण के नाम पर प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेचने का कार्य कर रही है। चुनाव के सामने लैपटॉप टैबलेट देने के नाम पर झुनझुना दे रहे हैं, जब युवाओं को कोविड-19 महामारी के दौरान शिक्षण कार्य बंद हो गया था तब ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे ज्यादा लैपटॉप, टैबलेट की आवश्यकता थी, तब उन्हें याद नहीं आई। इनकी केवल चुनावी मानसिकता है। बसपा सरकार के दौरान कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। वर्तमान सरकार प्रत्येक माह विज्ञापन के नाम पर तीन सौ करोड़ रुपये लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा लुटा रही है। वर्तमान समय सोशल मीडिया का समय है। लोग सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का विरोध करें। पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा वर्तमान समय में समाज भाजपा के आतंक से परेशान है। एयरपोर्ट, रेल सभी देश बेच रहे हैं। हिंदू राष्ट्र की दुहाई देने वाली सरकार भारतीय संपत्ति को अडानी, अंबानी के हाथों बेचने का कार्य कर रहीं हैं। नौकरी के नाम पर केवल छलावा किया जा रहा है, न हिंदू खतरे में हैज़ न मुस्लिम खतरे में है, केवल खतरे में देश की माटी है। कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। विधानसभा बालामऊ बसपा प्रत्याशी तिलक चन्द्र पासी को भारी मतों से जिताने की अपील की। जिससे पार्टी की मजबूती से क्षेत्र का बेहतर विकास हो सके। पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि कपिल मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे, अरुण द्विवेदी को स्मृति चिन्ह माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस बैठक में सेक्टर प्रभारी, अमर सिंह, जिला सचिव नीलकमल बाजपेई, जिला सचिव पुनीत गुप्ता, अमरेंद्र गौतम, इंद्रजीत वर्मा, एडवोकेट रघुवीर सहाय, डॉ० अशोक गौतम, कौशल किशोर पांडेय, रामऔतार सहित नगर व दूरदराज के हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता