पाली हरदोई ।। थाना क्षेत्र के बाबरपुर गाँव मे शाम को रंजिशन दबंगों ने घात लगाकर एक युवक को उस समय लोगी मार दी जब वह खेत से लौट रहा था गोली युवक के पेट मे लगी परिजन आनन-फानन में पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए यहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है गोलीकांड की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …