बघौली हरदोई बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के समीप सुबह 5:00 बजे हरदोई से जा रही मारुति ईको गाड़ी जिसमें 5 लोग सवार थे दो की मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामबेटी पत्नी ओमप्रकाश उम्र 60 वर्ष निवासी चौहान थोक बाबा मंदिर हरदोई वह जितेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी तेलीबाग लखनऊ की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल अटल बिहारी बाजपेई उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राज किशोर बाजपेई निवासी ग्राम व पोस्ट पारा थाना जिला हरदोई ताबीज अहमद पुत्र वाहिद अहमद तेलीबाग लखनऊ सीमा गुप्ता पत्नी रंजीत गुप्ता निवासी पिहानी चुंगी हरदोई इन तीनों लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है जिनकी हालत नाजुक है डाला चालक मौके से फरार डाला लखनऊ से हरदोई जा रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अब उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …