शोरशराबे के बीच नगरपालिका परिषद की बोर्ड बैठक संपन्न।देखिए विडियो

एक करोड़ से अधिक के कार्यो को मिली मंजूरी

कई प्रस्तावों पर सभासदों ने जताया विरोध

बिलग्राम हरदोई ॥नगरपालिका परिषद बिलग्रामबोर्ड की बैठक मे सड़कें इंटरलाकिंग नाली बनाने औऱ सोलर टंकियां बनाए जाने क़ो मंजूरी मिली ।

सामुदायिक भवन सभागार में अध्यक्ष हबीब अहमद क़ी अध्यक्षता व ईओ श्री चंद्र के संचालन में बोर्ड बैठक जिसमें पिछली बैठक की पुष्टि तीन माह के आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया । पालिका के पास उपलब्ध धनराशि 14वें वित्त आयोग से अवशेष 16लाख 50हजार 15वें वित्त आयोग से टाइड ग्रांट 66लाख 81हज़ार अन टाइड ग्राट 44लाख 54हज़ार कुल एक करोड़ ग्यारह लाख 35हज़ार से नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए पांच सोलर चालित टंकी के लगाए जाने व चार टैंकर खरीदने के प्रस्ताव मंजूर हुए ।

साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए 35 रिक्शा लठिया सौ हत्थी ठलिया व दो दवा छिड़काव के लिए सेक्सन मशीन खरीद के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली । इसके अलावा नगर की पांच सड़कों को बनाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। उन्नाव रोड पर बने स्वागत द्वार से क्रष्णा टेंट हाउस तक 120 एलईडी बल्ब मै पोल के लगाने पर सहमति जताई गयी। वहीं बैठक में मौजूद सभासदों ने कई प्रस्ताव पर नाराजगी जताते हुए हंगामाकिया इकतरफ़ा निर्णय का विरोध भी किया ।नगर में सफाई व्यवस्था का कार्य कर रहे आर्यन ग्रुप को हटाने का ज्यादातर सभासदों ने विरोध किया। औऱ संस्था के बेहतर कार्य का संतुष्टि पत्र सौंपा ।

बैटरी खरीद क़ी जाँच क़ी मांग उठी

सभासद राबिया खातून ने नगरपालिका परिषद बिलग्राम द्वारा जनरेटर हेतु खरीदी गईं 67828 रुपये से 150 ए0एच की दो बैट्री में आरोप लगाया और कहा कि मार्केट में 160 से 180 ए0एच की बैटरी की अधिकतम कीमत 11 हजार से 1500 हजार है जबकि पालिका ने ठीक इससे दोगुनी कीमत में बैट्री खरीदीं मोहल्ला खत्राना के सभासद प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव मांग रखी कि 14 वीं वित्त आयोग वर्ष 217-18 से 19-20 तक अप्रयुक्त धनराशि 16.5लाख से पेयजल हेतू जिन वार्डो में उंचाई के स्थलों पर पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है उन वार्डो में सदस्यों की सहमति से समरसेवुल युक्त बोरिंग मय फाइवर टंकी के जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये।

ये सड़कें हुई पास

मोहल्ला खतराना मे डा बंगाली के मकान से शैलेंद्र बाजपेई के मकान तकइंटरलाकिंगनाली मोहल्ला सैयद वाडा मे फरजंद अली के मकान से हरिप्रसाद क़ी चक्की तक डामर मरम्मत मोहल्ला कासूपेट मे सूरज के मकान से मास्टर प्रेम चंद्र के मकान तक इंटर लाकिंग , मोहल्ला काजी पुरा मंशा राम के मकान से शीतला देवी मंदिर तक डामर मरम्मत, सुल्हाडा मे सियाराम के मकान से सियाराम के गोडे तक इंटरलाकिंग नाली निर्माण के कार्य क़ो स्वीकृति मिली ।

खबर कमरुल खान बिलग्राम 9936105856 

About graminujala_e5wy8i

Check Also

चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान

मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *