हरदोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन युवजन सभा, यूथ ब्रिगेड, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा के पदाधिकारियों द्वारा सयुंक्त रूप से आज राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ज्ञापन सौंपा गया। सपा नेताओं द्धारा भाजपा सरकार द्वारा आयोजित टेट परीक्षा 2021 में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के कारण हुए पेपर लीक व रद्ध होने के संबंध में तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि सरकार 15 दिन के अंदर पुणे टेट की परीक्षा आयोजित कराएं। सरकार आगामी आयोजित परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचने हैं। यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। दिनांक 28 नवम्बर को आयोजित टेट परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए समस्त परीक्षार्थियों को कम से कम ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाये।
जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने बताया कि सरकार द्वारा टेट की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण रद्द कर दी गई है जिसे अंजनी विभूतियों के पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।
जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव ने कहा सरकार द्वारा आयोजित कैट परीक्षा 2021 का दर्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिक हम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष युवजन सभा हरिनाम सिंह यादव, जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नीरज अवस्थी, जिलाध्यक्ष लोहिया वाहनी फैजान अहमद, जिला महासचिव छात्र सभा सचिन वर्मा, लोहिया वाहनी महासचिव अनिल वर्मा, छात्र सभा उपाध्यक्ष पंकज यादव, अभी अग्निहोत्री, रजत अवस्थी, विक्रम कुशवाहा,अनिल यादव, अमित यादव, कुणाल वर्मा , रवि चतुर्वेदी, श्री लाल, शैलेश यादव, मोहम्मद इस्लाम ,अश्वनी कुमार, आकाश राठौर, उदय कश्यप, राजीव यादव , मनोज कुमार, अनूप यादव, रेहान खान, अनुज गुप्ता, प्रखर तिवारी ,श्यामू, सुरेंद्र पाल यादव, उमेश कुमार वर्मा, हरिराम गुप्ता, रावेंद्र कुमार सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।