November 18, 2025 12:34 pm

पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने भाजपा सहित पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल पर चलाये सियासी तीर

हरदोई।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज  जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, पूर्व विधायक अनिल वर्मा व पूर्व विधायक सत्यनारायण संतू ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक अनिल वर्मा व सत्यनारायण संतू संडीला रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अनिल वर्मा व सत्यनारायण संतू के सपा में आने से सपा की ताकत बढ़ी है। कहा, सभी नेता सपा में ही शामिल हो रहे हैं और जनता का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ है। 2022 में बहुमत से सपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा बीजेपी से नेताओं व जनता दोनों का भरोसा टूट गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि टिकट देने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष का है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 8 विधानसभाओं में जिसे भी टिकट देंगे पार्टी के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता उसे जिताएंगे। पूर्व विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि मैं अपने पुराने परिवार में वापस आया हूँ। बीजेपी हम नेताओं व कार्यकर्ताओं को सिर्फ वोट लेने के वक्त याद करती है। उन्होंने कहा, बीजेपी में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलता है। कहा, जनता महंगाई, बेरोजगारी से परेशान है। ऐसे में बीजेपी का साथ नहीं दिया जा सकता। इसलिए सपा की सदस्यता लेकर समाजवादी परिवार का हिस्सा बना हूँ। उन्होंने कहा कि मैं 2 बार विधायक रहा हूँ जनता के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़ा रहा हूँ और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश का पालन करते हुए पार्टी को मजबूत करूँगा। उन्होंने कहा कि 2022 में पूर्ण बहुमत से सपा सरकार बनेगी। जनता बीजेपी को सत्ता से उखाड़ने का संकल्प ले चुकी है। कहा, मैंने हरदोई सदर सीट से दावेदारी की है, अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट देंगे तो मैं सदर सीट जीत कर दूंगा। उन्होंने कहा जहाँ मैं रहता हूँ सरकार उसी दल की बनती है। पूर्व विधायक सत्यनारायण संतू ने कहा कि बीजेपी की सरकार में भृष्टाचार चरम पर है। बीजेपी सरकार किसानों की हत्यारी सरकार है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है। नौजवानों के पास न नौकरी है न रोजगार है। सरकार पर्चा लीक कराकर बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। सपा सरकार में विकास कार्य हुए इसलिए मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूँ।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, आदर्श दीपक मिश्रा, राष्ट्रीय सदस्य विक्की सिंह सरदार, अवनिकांत बाजपेई, अलंकार सिंह, रियासत खां, प्रशांत मिश्रा, हरिनाम यादव, सईद अहमद, शिव यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें