एक ही मार्ग का नाम बदलकर तीन बार दर्शाया, ग्राम पंचायत से छः माह पूर्व बनी सड़क का क्षेत्र पंचायत में भी जिक्र
हरदोई।टड़ियावां ब्लाक में सत्ताधारी नेता विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से गांवों के विकास के नाम पर करीब 02 करोड़ रूपये हड़पने के लिए नियमविरुद्ध टेंडर निकाल दिया गया। जिसमें एक ही काम को तीन-तीन बार कराने व कार्यों में आने वाली लागत से 03 गुना अधिक खर्च होने की निविदा विज्ञप्ति बीडीओ द्वारा अखबारों में प्रकाशित कराई गई। टेंडर के विज्ञापन में ही छुपी भ्रस्टाचार की रूपरेखा पर अखबारों ने छापी थी खबर। जिसके बाद स्थानीय निवासी एक नागरिक ने प्रकरण से संबंधित शिकायत उच्चस्तरीय अधिकारियों से कर स्थलीय जांच की मांग की है।
दरअसल बीते 18 नवंबर को दो अखबारों में खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति 1,87,12,605 रुपये की 24 विकास कार्यो के लिए निविदा आमंत्रण सूचना प्रकाशित करवाई गई थी। विज्ञप्ति में एक ही मार्ग के नाम बदलकर तीन अलग-अलग मार्ग दर्शाए गए थे, जो कि क्रम संख्या 08,15 व 17 पर अंकित हैं। ख़बरों के जरिये मामले की पोल खुली तो शिकायतकर्ता नरेंद्र पुत्र रामचरण निवासी पुष्पताली ब्लॉक टड़ियावां ने मुख्य सचिव पंचायती राज व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर टेंडर नोटिस को निरस्त करने की मांग की है।शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि क्रम सँख्या 01 पर जो कार्य दर्शाया गया है, उसका स्टीमेट करीब 04 गुना अधिक बढ़ाकर बनाया गया है। क्रम सँख्या 05 पर जो कार्य दर्शाया गया है वह 06 महीने पूर्व ग्राम पंचायत से हो चुका है।क्रम सँख्या 06 पर जो खंडजा का मरम्मत कार्य दर्शाया गया है उस मार्ग पर खंडजा ही निर्मित नही है।क्रम सँख्या 07, 8, 20, 21 पर जो कार्य दर्शाए गए है। वह एक ही ग्राम पंचायत के हैं, जिस कारण यह कार्य ग्राम पंचायत ही करा सकती है। क्षेत्र पंचायत नियम विरुद्ध तरीके से कार्य करा रही है। शिकायतकर्ता ने अनुरोध किया है कि क्रम सँख्या 08,15 व 17 पर जो कार्य दर्शाए गए है सिर्फ उनका ही स्थलीय अवलोकन कर लिया जाए तो यह पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि जनता का पैसा हड़पने के लिए यह विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई है।