हरदोई।प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर0एस0 यादव ने बताया है कि 03 दिसम्बर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई परिसर में सुजुकी मोटर्स प्रा0लि0 (गुजरात प्लान्ट) में सेवायोजन हेतु कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में व्यवसाय इलेक्ट्रिशियन, फिटर टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक टैªक्टर पेन्टर से वर्ष 2015 से 2020 तक आईटीआई की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा जिनकी आयु 18 से 23 के मध्य हो, प्रतिभाग कर सकते है।
इच्छुक अभ्यर्थी कोविड-19 वैक्सीनेशन रिपोर्ट कार्ड तथा समस्त शैक्षिक व तकनीकी प्रमाणपत्रों के साथ 03 दिसम्बर 2021 को प्रातः 09.00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर हरदोई में उपस्थित हो साक्षात्कार में सम्मिलित होना सुनिश्चित करे।