दबंगों के आगे प्रशासन हुआ नतमस्तक रोक के बाद भी तोंड़ी जा रही सिंघाड़े फसल
हरपालपुर,हरदोई।विकास खंड की सतौथा ग्राम पंचायत में पॉच हेक्टेयर के सरकारी तालाब पर अवैध रूप से उगाई गई सिंघाड़े की फसल की टूट रोकने के उप जिला अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए दबंग लगातार सिंघाड़े की फसल तोड़कर बाजार में बेच रहे हैं। दबंगों के इतने हौसले बुलंद है कि प्रशासन के आदेश को भी ठेंगा दिखा दिया इस मामले में जिला अधिकारी से शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने राजस्व टीम गठित कर मौके पर जांच कराई थी। एसडीएम के रोक के आदेश के बाद राजस्व टीम ने मौके पर टूट को रुकवा दिया था परंतु अब नहीं माने और 23 नवंबर को पुनः सिंघाड़े की टूट शुरू करा दी। जिसके बाद सिंघाड़े की फसल की टूट रुकवाने के हरपालपुर पुलिस को आदेश दिए थे। सूत्रों की माने तो हरपालपुर पुलिस भी दबंगों को खुलेआम सिंघाड़े की फसल तोड़ने का संरक्षण दे रही है एसडीएम के आदेश का भी पुलिस पालन नहीं करा पा रही है इस मामले में एसडीएम के आदेश को दरकिनार कर दबंग सिंघाड़े की फसल लगातार तोड़कर बाजार में बेच रहे हैं। जिससे राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।
मालूम हो कि सतौथा ग्राम पंचायत में करीब पॉच हेक्टेयर सरकारी तालाब पर गांव के कुछ दबंगों ने अवैध रूप से करीब चार माह पूर्व सिंघाड़े की फसल डाली थी। फसल तैयार हो चुकी है। इस मामले में सालू मिश्र ने 15दिन पूर्व जिलाधिकारी से शिकायत की थी। डीएम के निर्देश पर शिकायत को संज्ञान में लेकर उप जिलाधिकारी सवायाजपुर स्वाति शुक्ला ने सरकारी तालाब पर अवैध रूप से सिंघाड़े की फसल के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर जाकर जांच के आदेश दिए थे। राजस्व टीम ने एक सप्ताह पूर्व मौके पर पहुंचकर जांच की थी।शिकायत सही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने हरपालपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सिंघाड़े की फसल की टूट रोकने के आदेश दिए थे।दबंगों को इस बात की भनक लगने के बाद लाखों रुपए की तैयार सिंघाड़े की फसल को आनन फानन तोड़कर बाजार में बेचा जा रहा है। जिससे सरकारी राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो हरपालपुर पुलिस दबंगों को खुलेआम संरक्षण दे रही है जिसको लेकर उप जिलाधिकारी के आदेश को भी हरपालपुर पुलिस ने ठेंगा दिखा दिय इस संबंध में तहसीलदार सवायजपुर नारायण सिंह से जब बात की गई तो वह मामले में गोलमोल जवाब देते नजर आए।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरपालपुर उमाकांत दीपक ने मामले से अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि सिंघाड़े की फसल की टूट बंद कराने के लिए पुलिस को मौके पर भेजा जा रहा है।