पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं रही प्रभावित
पाली,हरदोई।जिला अध्यक्ष के निर्देश पर स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को पीएससी के अंदर धरना दिया। धरना के चलते अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रहीं।संविदा कर्मियों के समान कार्य, समान वेतन, नियमितीकरण, सिक्योरिटी सहित कई मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष जावेद खान के निर्देश पर शुक्रवार को पाली पीएचसी पर धरना दिया गया। एनएचएम के सभी संविदा कर्मचारियों ने कहा कि जब तक प्रदेश स्तर पर वार्तालाप नहीं होगी और हमारी जायज मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी। संविदा कर्मचारी ज्ञान प्रकाश ने कहा की अगर मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आपातकाल सेवाओं को भी बंद कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान महिला कर्मचारियों ने विरोध में नारे लगाए व तालियां बजाई। इस मौके पर डॉक्टर मालती,सनी, शिवम, सचिन, पृथ्वी, अशोक,ज्ञान प्रकाश,पूजन, विनीता, पूनम, पिंकी,विनीता पूनम आदि लोग मौजूद रहे