अधिवक्ता दिवस पर बोले एस डी एम, सम्मानित किए गए वकील
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥ बिलग्राम बार एसोसिशन के तत्वाधान मे अधिवक्ता दिवस के मौके पर एक आयोजन मे एस डी एम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ऩे अधिवक्ताओ को राजस्व परिवार का आदर्श सदस्य बताते हुए उनके सम्मान औऱ बार बेंच के रिश्तों को मधुर बनाने का संकल्प दोहराया ।
एस डी एम ऩे आगे कहा कि न्याय, न्याय अधिकारी क़ी एक परीक्षा होती है वे स्वयं पक्ष सुनकर कोर्ट मे ही फैसला सुनाने मे विश्वास रखते हैं ।
तहसील बार एसोसिशन के अध्यक्ष जाबिर हुसैन ऩे परंपरागत तौर पर सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता डी के द्विवेदी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस दौरान एस डी एम तहसीलदार राजीव यादव के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद्र तिवारी, लालाराम शुक्ला मकबूल अहमद फारूकी बांकेलाल आदि को सम्मानित किया गया उन्होंने अपने संबोधन मे वादकारियो के त्वरित औऱ गुणवत्ता परक न्याय दिए जानें के लिए प्रयत्न शील रहने पर जोर दिया ।