*माधौगंज।। माधौगंज थाना क्षेत्र के रुदा मऊ के निकट शुक्रवार शाम 5:45 बजे बिल्हौर कटरा हाईवे मार्ग से बिलग्राम की ओर से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे नगर पंचायत कुरसठ के मोहल्ला सुभाष नगर दिलखुश व गांधी नगर निवासी अजीत सिंह सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टकरा गए। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दूर जा गिरी। दोनों सवार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर लोकेश ने अजीत सिंह की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Check Also
बिलग्राम, शहजाद ए मखदूम ए मिल्लत सय्यद सालार हसन वास्ती सफर ए उमराह के लिए रवाना
बिलग्राम हरदोई , नगर की मशहूर खानकाह सुगरविया बड़ी सरकार के सज्जादा नशीन मखदूम ए …